साइकिल से पंद्रह सौ किलोमीटर दूरी तय कर वापसी करेंगे सैकड़ों मजदूर

रात दिन साइकिल चलाकर मजदूरों के पैरों में आए छाले, समाजसेवियों ने कराया भोजन
साइकिल से पंद्रह सौ किलोमीटर दूरी तय कर वापसी करेंगे सैकड़ों मजदूर
सीहोर। महाराष्ट्र से गोरखपुर जा रहे मजदूरों का कहना है कि साहब उनकी जिंदगी में कष्ट के सिवाए कुछ नहीं है, हम लोग साइकिल से करीब 600 किलोमीटर दूर मुबंई से अपने मुकाम के लिए निकले है, रात और दिन साइकिल चलाते हुए उनके पैरों में छाले आ गए है, उनके पास एक ही जुनुन और मकसद है घर वापसी। लॉक डाउन के कारण इन मजदूरों की स्थिति दयनीय हो गई है और बची जमा पूंजी भी खत्म हो गई है। रोजगार की तालाश में यह लोग गोरखपुर से महाराष्ट्र गए थे, लेकिन कोरोना वायरस के चलते लगाए गए लॉक डाउन के बाद उनकी रोजी रोटी बंद हो गई और इधर-उधर शिविरों में दिन कटाने के बाद अब यह मजदूर अपने घरों की ओर वापसी करते नजर आ रहे है। 
मंगलवार की भरी दोपहरी में इंदौर-भोपाल हाईवे पर इन भूखें और प्यासे साइकिल से अपने घर की वापसी कर रहे मजदूरों की सूचना जैसे ही शहर में एक सोशल गु्रप को मिली तो गु्रप के साथियों ने इन मजदूरों को भोजन और पानी का इंतजाम कराया। उत्तरप्रदेश के एक मजदूर का कहना है कि पिछले कई दिनों से वह रात दिन साइकिल चलाकर महाराष्ट्र से उत्तरप्रदेश की ओर जा रहे है।