चिन्हित सेवाओं को लॉकडाउन से मिलेगी छूट कलेक्टर ने किया प्रतिबंधात्मक आदेश जारी 


सीहोर। गृह मंत्रालय भारत सरकार द्वारा चिन्हित सेवाओं को लॉकडाउन से मुक्त किया गया है। इसी संबंध में कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी अजय गुप्ता द्वारा कोरोना संक्रमण के नियंत्रण के मद्देनजर दण्ड प्रक्रिया संहिता की धारा 144 के अन्तर्गत संशोधित आदेश जारी किए गए हैं। सीहोर जिले की राजस्व सीमाओं के अन्तर्गत चिन्हित सेवाओं को लॉकडाउन से छूट प्रदान की गई है। साथ ही पूर्व में जारी आदेश का शेष भाग यथावत रहेगा। 
जारी आदेश अनुसार आष्टा एवं सीहोर में सभी निर्धारित मापदंडों का पालन कराते हुए किसानों की फसल नीलामी प्रक्रिया से क्रय की जा रही है उसी प्रकार इछावर एवं नसरुल्लागंज मंडी में भी नीलामी प्रारंभ कराई जाएगी। विभिन्न प्रकार के निर्माण कार्यों को दृष्टिगत रखते हुए गिट्टी, क्रेशर का संचालन, सीहोर जिले के विस्फोटक अनुज्ञप्तिधारियों द्वारा केवल सीहोर जिले की सीमाओं के भीतर कंट्रोल ब्लास्टिंग की अनुमति समस्त मापदंडों को पूर्ण किए जाने की शर्त पर शुरु कराई जाएगी। संपूर्ण जिले में कपड़े की दुकाने प्रत्येक रविवार को प्रात: 8 से 12 बजे तक खुली रहेंगी। इलेक्ट्रानिक एवं इलेक्ट्रिकल्स आयटम की दुकानें प्रतिदिन 8 से 12 बजे तक खुली रहेंगी। निम्न श्रेणी के उद्योग राईस मिल, दाल मिल, फ्लोर मिल, फूड प्रोसेसिंग आदि को लॉकडाउन से मुक्त किया गया है। कृषि उपकरण एवं कृषि कार्य के लिए किसानों को लगने वाले आवश्यक सामग्री उपकरण के निर्माण उद्योगों को लॉकडाउन से मुक्त किया गया है। लॉकडाउन से मुक्त संस्थान और प्रतिष्ठान आदि कोविड-19 के संक्रमण से बचाव के लिए समय-समय पर जारी शासन के निर्देशों का पालन करना सुनिश्चित करें एवं सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें। यह आदेश तत्काल प्रभावशील होकर आगामी आदेश तक प्रभावशील रहेगा। आदेश का उल्लंघन करने पर भारतीय दण्ड विधान की धारा 188 एवं राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन अधिनियम की धारा 51-60 के अन्तर्गत कार्यवाही की जाएगी। 
००००००००००००००००००००००००००००००
3 सेंपलों सहित कुल 37 सेंपलों की रिपोर्ट आना शेष 
अभी तक कुल 31482 लोगों की स्क्रीनिंग की गई
आज तक कुल 185 रिर्पोट निगेटिव आई
सीहोर। स्वास्थ्य विभाग के अमले द्वारा मैदानी स्तर पर ग्राम एवं शहरी वार्डो में निरंतर घर-घर सर्वे कर विदेश से सीहोर जिले में लौटे तथा अन्य जिलों व राज्यों से व्यक्तियों की खोजबीन की जा रही है। पिछले 24 घंटे के दौरान जिले में अन्य राज्यों व अन्य जिलों से आए हुए करीब 331 व्यक्तियों की पहचान व पता लगाकर उनकी तत्काल स्क्रीनिंग की गई तथा उन्हें होम क्वारेंटाईन किया गया है। सीहोर जिले में अन्य जिलों अथवा राज्यों से लौटे हुए यात्रियों की संख्या अब तक कुल 31482 है। उन्हें होम कोरेंटाईन से संबंधित गाईड लाईन की जानकारी प्रदान कर सख्त हिदायत दी गई है कि होम कोरेंटाइन गाइड लाइन का कड़ाई से पालन करेंगे। 
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ सुधीर डेहरिया ने जानकारी दी कि जिले में अन्य देशों से सीहोर पहुंचे कुल व्यक्तियों की संख्या 232 है जिनमें से 184 लोगों की अब तक स्क्रीनिंग स्वास्थ्य विभाग द्वारा की जा चुकी है। पिछले 24 घंटों के दौरान 331 ऐसे व्यक्तियों की पहचान की गई जो अन्य राज्यों और अन्य जिलों से लौटे थे इन सभी व्यक्तियों की तत्काल स्क्रीनिंग कर इन्हें 02 मई को ही होम कोरेंटाईन कर दिया गया है जिले में अब तक होम कोरेंटाईन किए गए व्यक्तियों की संख्या 31482 है। डॉ.डेहरिया ने बताया कि पिछले 24 घंटों के दौरान ऐसे व्यक्ति जो विदेश से सीहोर जिले में नहीं लौटे थे परंतु अन्य जिलों एवं राज्यों से लौटे थे और विभागीय अधिकारियों कर्मचारियों द्वारा घर-घर सर्वे के दौरान चिन्हित किए गए। पिछले 24 घंटों में होम कोंरेटाईन की अवधि से 367 लोग बाहर आ चुके हैं जबकि अब तक कुल 25632 व्यक्तियों का होम कोरेंटाइन पूर्ण किया जा चुका है। जिले से अब तक कुल 224 सेम्पल जांच के लिए भेजे गए थे जिनमें से 185 की रिपोर्ट अब तक निगेटिव प्राप्त हुई है। शनिवार को 3 सेम्पल जांच के लिए भेजे गए। 3 सेंपलों सहित कुल 37 सेंपलों की रिपोर्ट आना शेष है। आज की स्थिति में हास्पिटल आईसोलेशन में भर्ती मरीजों की संख्या, कोरोना संक्रमण पाजीटिव मरीजों की संख्या शून्य है। वहीं विदेश से आए यात्री जो गृह जिला या निवासरत जिला में वापस नहीं आए उनकी संख्या 48 है। विभाग की ओर से मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी कार्यालय में जिला स्तरीय नियंत्रण कक्ष स्थापित किया गया है जिसका संपर्क नंबर 7247704181 है इस नंबर पर बाहर से बाहर से आए हुए व्यक्तियों की जानकारी 24 घंटे दी जा सकती है। वहीं कलेक्ट्रेट कार्यालय में भी 24 घंटे के लिए काल सेंटर बनाया गया है जिसका संपर्क नंबर 07562-226470 है इस नंबर पर संपर्क कर कोविड-19 के संबंध में किसी प्रकार की सलाह ली जा सकती है 24 घंटे संचालित उक्त काल सेंटर में चिकित्सा अधिकारियों की ड्यूटी लगाई गई है जिनके द्वारा विदेश, अन्य राज्यों व जिलों से आकर होम कोरेंटाइन किए गए व्यक्तियों को फोनकर  प्रतिदिन फीडबैक लिया जाता है तथा इसकी जानकारी जिला स्तरीय नोडल अधिकारी, संबंधित ब्लाक मेडिकल आफिसर को तत्काल दी जाती है। वहीं जिला चिकित्सालय सीहोर में टेलीमेडिसिन सेंटर स्थापित किया गया है जिसका संपर्क नंबर 07562-401259 है यहां पर टेलीमेडिसिन के संबध में उचित सलाह ली जा सकती है। 
००००००००००००००००००००००
आइसोलेशन पूर्ण किए हुए मरीजों के 2 सेंपल की रिपोर्ट 
निगेटिव आने पर ही करें पूर्ण उपचारित घोषित
कोविड-19 सेंपल की जांच आईसीएमआर द्वारा कराने के निर्देश 
सीहोर। आयुक्त स्वास्थ्य सेवाएं मध्यप्रदेश ने बताया कि भारत सरकार द्वारा हाल ही में कोविड-19 के न्यूनतम लक्ष्ण वाले मरीजों को कोविड केयर सेंटर के बजाय घर पर आइसोलेशन में रखे जाने की सहमति प्रदान की गई है। भारत सरकार द्वारा इस संबंध में निर्देश जारी किए गए हैं। चिकित्सकीय परीक्षण एवं परामर्श के उपरांत ही न्यूनतम लक्ष्ण वाले मरीजों को घर पर आइसोलेशन की अनुमति प्रदान की जाए। ऐसे मरीजों को 14 दिवस की आइसोलेशन अवधि पूर्ण होने पर 24 घंटे के अंतराल में 2 सेंपल लिए जाएं एवं दोनों सेंपलों की रिपोर्ट निगेटिव आने पर ही मरीजों को उपचारित घोषित किया जाए। इसके पश्चात मरीज को पुन:14 दिवस तक घर पर कोरेंटाईन किया जाए। कोविड केयर सेंटर में उपचारत मरीज, कोरेन्टाअर्न सेंटर अथवा घर पर आइसोलेशन में रखे गए मरीज यदि कोविड-19 की जांच यदि प्रायवेट लेब में कराना चाहे तो उन्हें केवल आईसीएमआर द्वारा अधिकृत प्रायवेट लेब में ही जांच कराएं, प्रायवेट लेब में जांच कराने पर संबंधित मरीज उसके परिजन द्वारा ही उसका भुगतान किया जाएगा। प्रायवेट लेब द्वारा कोविड-19 की जांच मरीज के सेंपल लेने की व्यवस्था निर्धारित प्रोटोकाल के अनुरूप स्वयं की जाएगी एवं प्रति टेस्ट आईसीएमआर के द्वारा निर्धारित दर के अन्तर्गत ही भुगतान लिया जाएगा। प्रायवेट लेब द्वारा की गई कोविड-19 के समस्त सेंपल की जांच रिपोर्ट संबंधित जिले के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को उपलब्ध कराना अनिवार्य होगा। सभी जांच रिपोर्ट की एंट्री आईडीएसपी पोर्टल पर की जाना चाहिए। संबंधित मरीज उसके परिजन द्वारा जांच रिपोर्ट की जानकारी क्षेत्र की मोबाईल युनिट को देना अनिवार्य होगा।   
००००००००००००००००००००००
चाइल्ड लाइन सेवा 1098 द्वारा मास्क वितरण 
सीहोर। चाइल्ड लाइन सेवा 1098 द्वारा सीहोर जिले में कोरोना वायरस की परिस्थितियों में कार्यरत विभागों को मास्क वितरण किया गया। कार्यक्रम के अंतर्गत चाइल्ड लाइन टीम द्वारा पुलिस अधीक्षक को उनके कार्यालय में 100 मास्क, नगर पालिका परिषद् कार्यालय में मुख्य नगर पालिका अधिकारी सीहोर को 100 मास्क एवं चिकित्सा विभाग के सिविल सर्जन को 100 मास्क का वितरण किया गया। चाइल्ड लाइन सीहारे के अनुसार इन विभागों के कर्मचारी एवं अधिकारी सीधे लोगों के संपर्क में आते हैं। अत: इनके संक्रमित होने की आशंका भी अधिक होती है। यह विभाग चाइल्ड लाइन सेवा हेतू भी लगातार हमसे संपर्क में रहते और सहायता करते हैं। चाइल्ड लाइन ने सभी विभागों के साथ सामंजस्य के साथ बच्चों के हितों की रक्षा का अपना संकल्प भी पुन: प्रस्तुत किया। साथ ही बड़ी संख्या में मंडी में आने वाले किसानों और मंडी में कार्यरत कर्मचारियों के लिए भी सीहोर अनाज मंडी में सहायक मंडी सचिव महोदय और तुलावट हम्मालों के बीच 100 मास्क का वितरण किया गया। सभी विभागों ने चाइल्ड लाइन सीहोर के इस कार्यक्रम की सराहना की।